IBPS RRB 13th 2024 :- बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (IBPS) क्षेत्रीय ने उम्मीदवारों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। जो उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं वो 7 जून,2024 से 27 जून, 2024 तक IBPS RRB के 8500+ पदों पर आवेदन कर सकते हैं। IBPS RRB 2024 पत्र ऑनलाइन भरा जाएगा। IBPS RRB 2024 अधिसूचना 5 जून,2024 को जारी की गई।
IBPS RRB 2024 ग्रामीण बैंको में कार्यालय सहायक, अधिकारी स्केल 1(po) और अधिकारी स्केल 2 और 3 के पद पर उम्मीदवारों की भर्ती होगी। IBPS RRB परीक्षा तिथियों की घोषणा कर दी गई है। IBPS RRB clerk और IBPS RRB PO को प्रारंभिक परीक्षा 3,4,10,17 और 18 अगस्त 2024 को होगी। स्केल 2 और 3 के लिए एकल ऑनलाइन परीक्षा 29 सितंबर,2024 को होगी। IBPS RRB PO का परीक्षा 29 सितंबर और clerk VS Assistant का परीक्षा 6 अक्टूबर,2024 को होगा।