Patna High Court Translater vacancy:- पटना हाईकोर्ट मे अनुवादक-सह-प्रूफ पदों पर बम्पर भर्ती:-

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Channels follow Now

पटना उच्च न्यायालय, बिहार ने हाल ही में न्यायालय भर्ती 2024 के SUVAS सेल के लिए अनुवादक सह-प्रूफ रीडर (group-B-post) के पद के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किया है। सभी इच्छुक उम्मीदवारों ऑफिशियल वेबसाइट @https://patnahighcourt.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

Patna High Court Translater online form 2024

पटना उच्च न्यायालय के द्वारा ट्रांसलेटर अनुवादक के 80 पद पर ऑनलाइन आवेदन जारी किया है। पटना हाईकोर्ट ने उम्मीदवार को अच्छा मौका जाॅब पाने के लिए दिया है। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 31 मई से 30 जून 2024 तक चलेगी। जो भी इच्छुक उम्मीदवार है वह पटना हाईकोर्ट फॉर्म भर सकते हैं।

Patna High Court Translater भर्ती आवेदन शुल्क

इस भर्ती का आवेदन शुल्क ऑनलाइन मोड़ में दिया जाएगा।

Category

Fees

UR/BC/EBC/EWS

RS. 1,000

SC/ST/OH

RS. 500

Payment Modes: Debit cards, Credit card, Internet Banking

Patna High Court bharti

आयु सीमा

पटना उच्च न्यायालय में भर्ती के लिए अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष से 37 वर्ष के तक होनी चाहिए तथा महिलाओ की अधिकतम आयु 40 वर्ष रखी है तथा अभ्यर्थी की आयु की गणना 01 जनवरी 2024 को मानकर की जाएगी और आरक्षित वर्गों में आनेवाले अभ्यर्थी को अधिकतम आयु सीमा मे छूट दी जाएगी।

Patna High Court भर्ती चयन प्रक्रिया

पटना उच्च न्यायालय में भर्ती लिखित परीक्षा, कंप्युटर का Taiping टेस्ट और साक्षात्कार चरणों के आधार पर उम्मीदवार का चयन किया जायेगा।

Patna High Court भर्ती का आवेदन कैसे करे?

  • •पटना हाई कोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट Patnahighcourt.gov.in में जाए।
  • होम पेज के उपलब्ध भर्ती के संबंध में सूचना सेक्शन में संबंधित भर्ती के अधिसूचना पर click करे।
  • अभ्यर्थी पंजीकरण पूरा करे और उसके बाद प्राप्त, पंजीकरण संख्या/उपयोगकर्ता आईडी और पासवर्ड दर्ज करके लॉगिन करे।
  • भर्ती का आवेदन फॉर्म में पूछी गई जानकारी दर्ज करके मांगे गए दस्तावेजों,रंगीन पासपोर्ट फोटो और हस्ताक्षर को स्केन करके अपलोड करे।
  • अपने वर्ग के अनुसार अभ्यर्थी आवेदन फीस भरकर sambit बटन पर click कर दे।
  • अब फॉर्म का प्रिंट आउट निकलकर अपने पास सुरक्षित रखे।

Patna High Court Education, Qualification:-

Graduation with English as one the subject form a recognised University

Knowledge of hindi is essential.

Diploma / certificate of at least six months course in computer.

Application form a recognized institution.More Details read the notification

Leave a Comment