MP jail prahari, Forest Guard Admit Card: एमपी जेल प्रहारी व वन रक्षक एडमिट कार्ड जारी:-

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Channels follow Now

MPESB MP Prahari Admit Card:- एमपीईसबी ने आज वन रक्षक का एडमिट कार्ड जारी किया। मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड (MPESB) द्वारा वन रक्षक और जेल प्रहरी के 2112 पदों पर भर्ती हेतु सूचना जारी किया गया, जिसके आवेदन की प्रक्रिया 25 जनवरी 2023 से 8 फरवरी 2023 तक चली थी, जिसके बाद लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया था और रिजल्ट भी जारी कर दिया गया था, अब आयोग द्वारा दस्तावेज सत्यापन तथा फिजिकल टेस्ट का आयोजन किया गया है, जिसके लिए परीक्षा शेड्यूल आज आयोग द्वारा एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया। परीक्षार्थी इन्हें esb.mp.gov.in पर जाकर या नीचे दिए गए लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं। एडमिट कार्ड के साथ परीक्षा की गाइडलाइंस भी जारी की गयी है। जेल प्रहरी, वन रक्षक (फॉरेस्ट गार्ड) और क्षेत्र रक्षक के 2112 पदों पर भर्ती होगी।

MPESB द्वारा वन रक्षक और जेल प्रहरी के पदों का दस्तावेज सत्यापन तथा फिजिकल टेस्ट 24 मई 2024 को आयोजित किया जायेगा, जिसकी परीक्षा शेड्यूल आज आयोग द्वारा जारी कर दिया गया है,जो उम्मीदवारों दस्तावेज सत्यापन तरह फिजिकल टेस्ट में भाग लेने वाले है वो ले सकते हैं।

24 मई से दस्तावेज सत्यापन

पीईटी, Document Verification 24 मई से शुरू होगा। यह 27 मई तक विभिन्न पोलियो में आयोजित किया जायेगा। इस भर्ती के माध्यम से कुल 2112 खाली पद भरे जाएंगे जिनमे 1772 वन रक्षक, 140 फिल्ड गार्ड (क्षेत्र रक्षक) और 200 जेल प्रहरी की भर्ती होगी।

मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड ने फॉरेस्ट गार्ड, फिल्ड गार्ड और जेल प्रहरी भर्ती परीक्षा का आ साल 2023 में 25 मई से 20 जून 2023 तक किया गया था। बोर्ड ने 26 जनवरी तक उम्मीदवारों को अन्तिम आंसर की के खिलाफ आपती का समय दिया गया था।

MP jail prahari Admit Card डाउनलोड

• इस भर्ती की लिए सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जाना होगा उसके बाद होमपेज पर “वन रक्षक ” और क्षेत्र रक्षक,जेल प्रहरी संयुक्त भर्ती परीक्षा-2023- वन रक्षक के लिए दस्तावेज सत्यापन,शारीरिक माप और पेडलचल परीक्षण पर जाकर क्लिक कर दे। अब PET/DP 2023 एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखने लगेगा।

महत्वपूर्ण गाइड लाइंस एग्जाम

उम्मीदवारों को निर्देश के अनुसार एडमिट कार्ड में विधिवतर डिटेल्स भरा हुआ होना चाहिए। -टी. ए.सी के द्वितीय भाग में स्वहस्ताक्षरित फोटो अनिवार्य है। -प्रवेश के समय,एडमिट कार्ड पर स्वघोषणा और शरीर का तापमान की जांच की जाएगी और केंद्र कर्मचारी प्रवेश पत्र पर बार कोड स्केन करने के बाद आपको संबंधित लेब के लिए मार्गदर्शन करेंगे। -मोबाइल व अन्य इलेक्ट्रॉनिक गेजैट लाने को अनुमति नहीं है। -रफ कार्य के लिए उम्मीदवार द्वारा उपयोग के लिए प्रत्येक उम्मीदवारों के डेस्क पर पांच A-4 आकर की कॉपी रखी जाएगी।

Leave a Comment